झरिया में असामाजिक तत्वों द्वारा पशु का कटा सिर फेंक हिंसा फ़ैलाने की साजिश
1 min read
झरिया में असामाजिक तत्वों द्वारा पशु का कटा सिर फेंक हिंसा फ़ैलाने की साजिश
NEWSTODAY – असामाजिक तत्वों द्वारा देर रात होली महोत्सव के रंग में भंग डालने की नाकाम कोशिश की गईl बताते चले कि झरिया अंतर्गत कतरास मोड़ स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय के पीछे भंडारा के लिए बनाए गए चूल्हे के पास किसी असामाजिक तत्वों द्वारा एक पशु का कटा सिर फेंक दियाl जिससे एक सांप्रदायिक हिंसा होते होते बचीl ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि किसी असामाजिक उपद्रवी द्वारा ऐसा घिनौना अपराध कर हिंसा करने की साजिश की गई हैl
ये भी पढ़े-इस बार भी लालू की होली मनेगी जेल में
बता दें कि सुबह जब कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी ने सफाई के दौरान इसे देखा, वहीँ इसकी जानकारी विहिप के जिला मंत्री रमेश पांडेय एवं हिंदू संगठन को मिलने के बाद स्थल पर सभी पहुंचेl इस घटना के बाद जहाँ लोगों में आक्रोश बढ़ता गया वहीँ भीड़ भी इकठ्ठा होती गईl विरोध में आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर आधा घंटा तक सड़क जाम कर दियाl हालांकि हिंदू संगठनों के लोगों ने सिर का अंतिम संस्कार विधि-विधान से करने की बात कही हैl
इधर मौके पर झरिया के थानेदार पीके सिंह पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कर आक्रोशित लोगों को समझाया और गुस्साए लोगों को शांत कियाl थानेदार ने कहा कि झरिया के आपसी सद्भाव को कुछ असामाजिक तत्व झरिया के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैंl उन्होंने आश्वासन दिया कि उक्त दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगाl घटना स्थल के पास एक जिम है जहां लोग रोज कसरत करने आते हैंl जिम के पास सीसीटीवी कैमरा भी लगा हैl थानेदार ने इसकी जांच करने की बात कही हैl वहीँ दूसरी तरफ इस बीच रमेश पांडेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोषी पर कार्रवाई नहीं की, तो आगे आंदोलन को बाध्य होंगेl