झरिया पुल से लेकर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार तक बनेगा:साढ़े तेरह करोड़ की लागत से खूबसूरत टू लेन सड़क एवं पार्क
1 min read
(धनबाद)
झरिया पुल से लेकर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार तक बनेगा:साढ़े तेरह करोड़ की लागत से खूबसूरत टू लेन सड़क एवं पार्क
धनबाद:/डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने शनिवार को धनबाद रेलवे जंक्शन के उत्तरी छोर में निरीक्षण किया और झरिया पुल से लेकर रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार तक दो चरणों मे साढ़े तेरह करोड़ की लागत से खूबसूरत टू लेन सड़क एवं पार्क बनाने की बात कही,साथ ही कहा कि टू लेन सड़क के बीच डिवाइडर होगी ,प्रॉपर वे में लाइटिंग की व्यवस्था होगी और पर्याप्त मात्रा में फुटपाथ होगा जहां से लोग पैदल आना जाना करेंगेइसके अलावा जो अतिक्रमण कारी है उन्हें हटाने का काम नोटिस देकर शुरू कर दिया गया है। अगले 4 से 5 दिनों के अंदर अतिक्रमण मुक्त कर लिया जाएगा पुनः 20 अक्टूबर को सांसद पशुपतिनाथ सिंह के द्वारा सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात रख दी जाएगी।
वहीं रेलवे के जमीन पर फुटपाथ में दुकान लगाकर पिछले 7 दशकों से दुकानदारी कर रहे लोगों के सामने अब रोजी-रोटी की नौबत आन खड़ी होगी। ऐसे में फुटपाथ दुकानदारों ने रेलवे से दुकान बनाकर देने की मांग की है और कहा है कि वह किराया देने को तैयार हैं लेकिन डीआरएम का कहना है कि रेलवे में कोई ऐसी प्रोविजन नहीं है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM