झरिया, पुलिस ने 20 लाख का गांजा पकड़ा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
झरिया।
झरिया, पुलिस ने 20 लाख का गांजा पकड़ा
धनबाद, के झरिया में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर,
लगभग बीस लाख रुपये मूल्य का लगभग 75 kg अवैध गांजा जप्त किया है,
स्थानीय पुलिस को लंबे समय से झरिया के कोयरी बांध में गांजे के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी,
जिसके बाद झरिया पुलिस ने एक टीम बनाकर कोयरिबान्ध इलाके में भरत साव के आवास में छापेमारी कर,
लगभग बीस लाख रुपये मूल्य का गांजा जप्त किया है हालांकि इस छापेमारी में अवैध कारोबारी भरत सिंह भागने में सफल रहा,
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap938619203