ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे होमगार्ड के अभ्यर्थी मिले गणेश मिश्र से, समस्याओं से कराया अवगत। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
ज्वाइनिंग का इंतजार कर रहे होमगार्ड के अभ्यर्थी मिले गणेश मिश्र से, समस्याओं से कराया अवगत। पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। पिछले कई महीनों से गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड )धनबाद जिले के अभ्यर्थी जॉइनिंग का इंतजार कर रहे युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय जनता पार्टी एग्यार कुंड मंडल के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र से मिला तथा अपनी परेशानी से अवगत कराया। युवाओं का कहना था कि पिछले 6 महीने से केवल कागज, आवास तथा जाति सत्यापन के नाम पर हमें जॉइनिंग की केवल तारीख मिल रही है लेकिन जॉइनिंग नहीं हो रहा है। सभी युवाओं ने जल्द से जल्द जॉइनिंग करवाने की मांग गणेश मिश्र से की जिस पर गणेश मिश्र ने उपायुक्त धनबाद से बात कर इस मामले को हल करने का आशवासन दिया तथा जल्द से जल्द जॉइनिंग दिलाने का भरोसा दिलाया। मौके पर युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहे सूरज यादव ,संजीत यादव, प्रमोद मिश्रा, दीपक शर्मा, मिलन मंडल, चिन्मय बावरी ,संजय यादव, सूरज कुमार ,बंटी नाग, बिट्टू कुमार ,मंतोष कुमार ,सिंटू मंडल, भोला यादव ,मनोज यादव सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।