जोहार फाउंडेशन एवं किसान विकास मंच की बैठक संपन्न
1 min read
(बोकारो)
जोहार फाउंडेशन एवं किसान विकास मंच की बैठक संपन्न…..!
जरीडीह:-बुधवार को जरीडीह प्रखंड में जोहार फाउंडेशन एवं किसान विकास मंच की एक अहम बैठक जरीडीह प्रखंड में रखी गई। जिसकी अध्यक्षता लखु चंद महतो व सिम्मी सुमन महतो ने संयुक्त रूप से किया
जिसमें आनेवाले लोकसभा चुनाव में गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी को लेकर चिंतन व चर्चा की गई। इस बैठक में सभी पार्टियों के प्रत्याशी पर चर्चा की गई और चुनाव जितने के बाद कौन उम्मीदवार क्षेत्र के लोगो के लिए कितना कार्य किया ये चर्चा का विषय रहा
इस बैठक के मौके पर राजेश महतो, सरदयाल महतो, अबोध चंद्र महतो, पंचानन महतो, घनश्याम मिश्रा, सुजीत बनर्जी, सुरेश महतो, कुलदीप प्रजापति, साजन कुमार महतो आदि शामिल थे।