जोरदार बारिश, और तेज हवाओं के कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बढ़ेगी ठंड
1 min read
जोरदार बारिश, और तेज हवाओं के कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बढ़ेगी ठंड
NEWS TODAY- जिन्हें लगता है कि ठण्ड कम हो रही है वो ग़लतफ़हमी में है,बताते चले की गुरुवार देर रात दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में जोरदार हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. बुधवार रात से ही मौसम ने अपना मिजाज बदलना शुरू कर दिया था. गुरूवार को शाम तक तेज हवाएं चलीं उसके बाद रात होते-होते तेज बारिश हो गई. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती हैl
ये भी पढ़े-स्पॉट फिक्सिंग मामले में पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल को किया सस्पेंड
मौसम विभाग ने संभावना जताई थी कि गुरुवार देर शाम मौसम करवट ले सकता है और बारिश भी हो सकती है. बुधवार को भी दिल्ली एनसीआर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे जिसने बारिश की संभावना बढ़ा दी. दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज धूप के कारण तापमान 25 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.
गुरुवार रात 11 बजेशुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रह सकता है. हालांकि शनिवार को धूप खिलने की संभावना है. कहीं-कहीं बादल भी छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. दिल्ली का अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया जबकि हवा में आर्द्रता 81 फीसदी मापी गई. हवा की गति 14 किमी/घंटा दर्ज की गई.दानी इलाकों में देखने को मिल सकता है.