जे.एस.एल.पी.एस का कार्यालय प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया स्थांतरित:जे.एस.एल.पी.एस की महिला समूह की कार्यकर्ताओ ने किया उद्घाटन
लातेहार/बरवाडीह:जे.एस.एल.पी.एस का कार्यालय को बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में स्थांतरित किया गया।जिसका विधिवत उदघाटन जे एस एल पी एस के तहत चल रही स्वयं सहायता समूह के महिलाओं ने सामूहिक रूप से किया तथा समाज को खास कर महिला सशक्तिकरण कारण को जन जन फैलाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर एन.आर.एल.एम प्रोजेक्ट के बी.पी.ओ श्री अभय कुमार ने कहा कि जे.एस.एल.पी.एस के माध्यम से हम प्रखंड के महिलाओं कोसशक्त एवं आत्म निर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत है विगत कुछ सालों से हमारा प्रयास रहा है कि महिलाओं के कौशल के आधार पर उनका विकास स्वयं सहायता समूह के द्वारा आत्मनिर्भरता के शिखर पर पहुँचाया जाये।एम.के.एस.पी प्रॉजेक्ट के बी.पी.ओ श्री रोहित कुमार एवं डी.ई.ओ *रवि शंकर प्रसाद* ने इस उदघाटन कार्यकम में विचार व्यक्त करते हुये कहा कि हम एक बेहतर समाज के निर्माण के लिये प्रयासरत है जिसमें महिलाओ का आत्मसम्मान एवं आत्मनिर्भरता सुनिश्चित की जा सके तथा स्वरोजगार के उत्तपन कर खास कर ग्रामीण महिलाओ का जीवन स्तर ऊंचा किया जा सके ताकि वो किसी पर निर्भर ना रहे
और खुद के कौशल के बल पर एक अलग पहचान बना सके।इस अवसर पर बी.पी.ओ शमशेर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, भूपेंद्र तिवारी, कलस्टर कोडिनेटर सुमित्रा देवी,बसंती देवी,राजकली कुमारी,बी.ए. पी सिंधु गुप्ता तथा प्रखंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ एवं जे.एस. एल.पी.एस कर्मी मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM