जेएसएलपीएस के माध्यम से किया गया मछली बीज का वितरण…
1 min read
NEWSTODAYJ लातेहार : बरवाडीह मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस के माध्यम से एनआरएलएम लिवेळीहुड के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पैतीस लाभुकों को मछली उत्पादन योजना के तहत मछली का बीज वितरित किया गया।जिसमें प्रखंड में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह को मत्स्य पालन के तहत मछली बीज का वितरण किया गया ताकि डोभा एवं तालाब मछलीपालन किया जा सके।वही जेएसएलपीएस के बीपीएम अभय कुमार ने बताया कि लाइवलीहुड के माध्यम से क्षेत्र में मत्स्यपालन को बढ़ावा देने के लिए यह वितरण किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में रोजगार का सृजन के साथ महिलाओं एवं महिला स्वयंसहायता समूह की सबल बने।उनके आर्थिक विकास हो।
यह भी पढ़े…
इसके लिए लाभुकों से 15 सौ रुपये लेकर उन्हें 2 लाख मछली के बीज उपलब्ध कराए जा रहे है उसी के दिशा में मंगलवार को बरवाडीह के छिपादोहर, उकामाड़ एवं कुचला समेत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लाभुक जो इस योजना से लाभांवित हुए है उनके बीच मत्स्यपालन के तहत मछली का बीज वितरित किया गया।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार,बीपीएम अभय कुमार, एमके एसपी बीपीएम रोहित कुमार वर्मा,उड़ान वाई पी सचिन कालिंदी,एफटीसी ममता कुमारी,रविशंकर प्रसाद ,सीसी बसंती कुमारी के साथ-साथ विभिन्न गांवों के लाभुक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े…
बंगाल से झारखंड लाये गये 8 नाबालिग को पुलिस ने किया रेस्क्यू