जेएनयू कैंपस में निर्दोषों पर हुई जानलेवा हमले के विरोध में वासेपुर में निकाला गया कैंडल मार्च
1 min read
जेएनयू कैंपस में निर्दोषों पर हुई जानलेवा हमले के विरोध में वासेपुर में निकाला गया कैंडल मार्च
NEWS TODAY धनबाद :: कल जेएनयू कैंपस में अपराधिक तत्वों के द्वारा दिन दहाड़े निर्दोषों पर की गयी जानलेवा हमला के विरोध में बीती रात वासेपुर में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गयाl इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस मामले को लेकर लोगों में काफि गुस्सा देखा गया और सभी ने इसकी कड़ी निंदा की।कैंडल मार्च के माध्यम से सभी लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया और भारत के प्रधानमंत्री से इस पर शीघ्र कार्यवाही करने और दोषियों को कठोर से कठोर सज़ा देने की मांग की। साथ ही हमले की शिकार हुई मैथन निवासी आईशी घोष सहित सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गयी और देश में अमन शांति कायम हो इसके लिये ईश्वर से दुआ भी की गयी।
कैंडल मार्च में मुख्य रूप से मनौवर अख्तर, इरफान आलम, हाजी ज़मीर आरिफ, मो. तनवीर, सालिक फरीदी, अनवर अली, मुख्तार खान, असदुर रहमान, बिल्किस खानम, शादाब आलम, सैय्यद अल्तमश, तारिक हबीब, आरिफ इकबाल, अतिक कुरैशी, नूर आलम, अबू तलहा, अज़ीज़, छोटू, मेराज, आमिश, एजाज, एहतेशाम आदि उपस्थित थे।