जीवन ज्योत टीम के द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण व बच्चों के बीच किया गया कम्बल एवं गर्म कपड़े का वितरण
1 min read
जीवन ज्योत टीम के द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण व बच्चों के बीच किया गया कम्बल एवं गर्म कपड़े का वितरण
NEWS TODAY पलामू :: इस जमाने में इस धरती पर बड़ी कम ही बड़े दिल वाले लोग मिलते हैं। कड़ाके की इस ठंढ में गरीब व बच्चों के ठिठुरन को देखते हुए जीवन ज्योत टीम के द्वारा उंटारी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सेमरी गांव में जरूरतमंद स्थानीय ग्रामीण व बच्चों के बीच कम्बल व गर्म कपड़े का वितरण किया गया। टीम के सदस्य- विष्णु सिंह ने बताया कि जीवन ज्योत ही अकेला मात्र ऐसी टीम है,जो गरीबी मिटाओ अभियान के तहत गरीब व असहाय लोगों को लगातार मदद प्रदान करने में कामयाब सिद्ध हो रही है।उन्होंने कहा कि हमें गर्व है,टीम के संस्थापक-दुर्गेश सिंह पर की उन्होंने गरीबों की सेवा के लिए ऐसी टीम की नींव रखी। विष्णु सिंह ने कहा कि हम इस टीम के सदस्य हैं,यह भी गर्व की ही बात है,जिसके माध्यम से मुझे भी गरीबों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में युवा भी इस टीम से जुड़े व अपने-अपने क्षेत्र में गरीबों को निःस्वार्थ भाव से सेवा करें। टीम के संस्थापक-दुर्गेश सिंह व जीवन ज्योत टीम का यही लक्ष्य है।
इससे बड़ा परोपकार कुछ और हो ही नहीं सकता। मौके पर- आगनबाडी सेविका-विमला देवी, माता समिति के अध्यक्ष- चिंता देवी, सहायिका – मोनी देवी, राघवेंद्र सिंह, यज्ञ चंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह ,सच्चिदानंद तिवारी ,पप्पू चंद्रवंशी, कृष्ण चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने जीवन ज्योत टीम को दिल से आभार व्यक्त करते हुए टीम के संस्थापक- दुर्गेश सिंह को ऐसी पहल पर सराहना व्यक्त किया।