जीप सदस्यों ने अध्यक्ष के साथ बैठे धरना पर DDC के नहीं आने से थे नाराज…..
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,9386192053,,,,,,,,,,,
धनबाद।
जीप सदस्यों ने अध्यक्ष के साथ बैठे धरना पर DDC के नहीं आने से थे नाराज…..
(धनबाद) आज जीप कार्यालय में होने वाली बोर्ड की बैठक में डीडीसी और कार्यपालक अभियंता के शामिल नहीं होने से नाराज होकर बैठक में आये जीप सदस्य और चेयरमेन हंगामा करते हुवे बैठक का बहिष्कार कर कार्यलय के गेट पर धरना पर बैठ गए।
साथ ही डीडीसी और कार्यपालक अभियंता पर जनता के विकास के काम को अन्देखी करने का आरोप भी लगाया। दरसल शनिवार को जीप बोर्ड की बैठक की सूचना पहले से ही सबको दे दी गयी थी।
आज की बैठक में जनता के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होना था…….
सभी सदस्य बैठक में शामिल भी हुवे । पर बोर्ड के सचिव डीडीसी और कार्यपालक अभियंता नहीं पहुंचे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब DDC नहीं पंहुचे ।तब उपस्थित सदस्यों ने हंगामा करते हुवे मुख्य गेट पर ही धरने पर बैठ गए ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053