जीत के जश्न में निकले AAP विधायक नरेश यादव के काफिले पर अज्ञात द्वारा चलाई गई गोली में एक कार्यकर्ता की मौत, एक घायल
1 min read
जीत के जश्न में निकले AAP विधायक नरेश यादव के काफिले पर अज्ञात द्वारा चलाई गई गोली में एक कार्यकर्ता की मौत, एक घायल
NEWS TODAY – दिल्ली बिधानसभा चुनाव में आप की जीत कि ख़ुशी में देर रात महरौली विधायक नरेश यादव के द्वारा निकले गए काफिले पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. हमलावरों की तरफ से की गई फायरिंग में आम आदमी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को गोली लगी, जिनमें से अशोक मान नाम के शख्स की मौत हो गई है. वहीं घायल कार्यकर्ता हरेंद्र को फोर्टिस हॉस्पिटल वसंतकुंज में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़े-तीसरी बार जीत के बाद शपथ लेंगे केजरीवाल-पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी जीत की बधाई
जानकारी के मुताबिक नरेश यादव अपनी ओपन कार में बैठकर मंदिर से वापस अपने घर लौट रहे थे. अशोक और हरेंद्र दोनों कार में पीछे बैठे थे और नरेश यादव ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर थे. इसी दौरान गोली चली और हरेंद्र और अशोक को गोली लग गई, जिसमें अशोक की मौत हो गई. हमले के बाद तुरंत नरेश को दूसरी कार में शिफ्ट किया गया. हरेंद्र को पैर के गोली लगी हैl
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस सभी तथ्यों को जुटा करा जांच कर रही हैl अशोक और हरेंद्र किशनगढ़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मृतक अशोक ने कुछ दिन पहले किसी पर गोली चलाई थी, तब से ही वह फरार था. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव ने महरौली विधानसभा सीट पर बीजेपी की कुसुम खत्री को 18161 वोट से हराकर जीत हासिल की है.
हमला होने के बाद आप विधायक नरेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे हमले के पीछे का कारण नहीं पता है लेकिन यह अचानक हुआ. करीब 4 राउंड फायर किए गए. जिस गाड़ी में मैं था, उस पर हमला हुआ. मुझे यकीन है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से जांच की तो हमलावरों की पहचान हो जाएगीl