
जिले के सभी थाना क्षेत्र में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान ,वाहनों से वसूले गए 18 हजार रूपए…
NEWSTODAYJ:पाकुड़ डी जी पी झारखंड के आदेशानुसार लॉकडाउन मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और ट्रैफिक के नियमों का सख्ती से पालन करने हेतु जिले के ओपी, मुफस्सिल एवं सभी प्रखंडों के थाना प्रभारी सघन जांच का आदेश दिया गया। आदेश के आलोक में जिले के सभी थाना क्षेत्र में दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया लगभग 466 वाहनों की जांच की गई। जिसमें नगर थाना में 150, हिरणपुर थाना में 10 , मुफस्सिल थाना में 41, अमलापाड़ा थाना में 25, महेशपुर में 75, पकुरिया थाना में 18, लिट्टी पड़ा थाना मैं 82, रद्दीपुर ओपी में 20 माल पहाड़ी ओपी में 45, मोटरसाइकिल की जांच की गई।
मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 14 जून को होगा झरिया के मातृ सदन में ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन
जाच के उपरांत जिले भर में 80 मोटरसाइकिल एवं एक ऑटो रिक्शा को जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीटीओ के माध्यम से नगर थाना में कार्रवाई की विरूद्ध 18 हजार रूपए का चालान काटा गया। शेष वाहनों के संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की वे मोटरसाइकिल में डबल लोडिंग ना करें। बाहर मास्क लगाकर निकले। हेलमेट लगाए। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिंदरी : धान अधिप्राप्ति की राशि नहीं मिलने से किसानों में रोष , चूहे भी धान की बोरियों को कुतर रहे…