जिला प्रशासन ने ‘अपनी बात’ कार्यक्रम फिर से शुरू किया, उपायुक्त ने फोन पर सुनी 40 लोगों की समस्याएं। पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
धनबाद।
जिला प्रशासन ने ‘अपनी बात’ कार्यक्रम फिर से शुरू किया, उपायुक्त ने फोन पर सुनी 40 लोगों की समस्याएं। पढ़ें पूरी खबर……
धनबाद। जिला प्रशासन ने ‘अपनी बात’ कार्यक्रम फिर से शुरू किया है। शनिवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने पुनः इसकी शुरुआत की ।
उन्होंने मोबाइल फोन पर जनता की शिकायतें सुनी और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाओं अथवा अन्य किसी कारण से जिला प्रशासन से आपको किसी मदद की जरूरत हो, किसी अधिकारी-कर्मचारी से शिकायत हो तो शनिवार सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच संपर्क सूत्र संख्या 9470554487 पर फोन कर जिले के अधिकारियों से बात कर सकते हैं।
यह कार्यक्रम अब हर शनिवार को चलेगा। इसके लिए अधिकारियों का पैनल भी बन गया है। अगले शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल आपके लिए हाजिर रहेंगे। शनिवार को उपायुक्त ने लगभग 40 लोगों से की समस्याएं सुनी और उसपर फौरन कार्यवाई के निर्देश सम्बंधित पदाधिकारियों को दिया।
सबसे अधिक पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने डीसी को अपने क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।उपायुक्त ने जिले के सभी पंचायतों में पानी उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।