जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया। पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया। पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। शनिवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने कोहिनूर मैदान में निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर आज इसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि प्रेस क्लब भवन के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया । जिससे उसका निर्माण समय पर पूरा हो सके। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और कार्य की गति को तेजी प्रदान करने का भी निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि अभी तक बुनियाद एवं बेसमेंट का कार्य किया जा चुका है। कॉलम कास्टिंग का काम चल रहा है।
निर्माणाधीन प्रेस क्लब भवन में बेसमेंट, ग्राउंड प्लस चार फ्लोर होंगे। भवन को 23 मई 2020 तक हैंडओवर करना है। उन्होंने कहा कि अब लगातार इसके निर्माण की समीक्षा समय समय पर की जाएगी। इस अवसर पर प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड विनोद कुमार, सहायक प्रबंधक रामपद हांसदा, कनीय अभियंता समिर तिर्की तथा साइट इंचार्ज कमलेश सिंह भी उपस्थित थे।