जिला चेम्बर ने धनबाद पुलिस को 72 घंटों के अंदर मसाला कारोबारी चेतन सिंघल पर हमला किये अपराधियो को गिरफ्तार करने की बात कही नही तो दुर्गा पूजा के बाद होगी उग्र आंदोलन
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,
(धनबाद)
जिला चेम्बर ने धनबाद पुलिस को 72 घंटों के अंदर मसाला कारोबारी चेतन सिंघल पर हमला किये अपराधियो को गिरफ्तार करने की बात कही नही तो दुर्गा पूजा के बाद होगी उग्र आंदोलन……. !
=(धनबाद=) जिला चेंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा 72 घंटों के अंदर पुलिस अगर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो दुर्गा पूजा के बाद व्यवसाई करेंगे उग्र आंदोल।
धनबाद जिला चेंबर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा 72 घंटों के अंदर पुलिस अगर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो दुर्गा पूजा के बाद व्यवसाई करेंगे उग्र आंदोलन।
धनबाद : मसाला कारोबारी चेतन सिंघल पर शनिवार की रात हुई गोलीबारी की घटना से व्यापारी वर्ग सख्ते में है. लगातार जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था के सवाल पर रविवार को रांगाटाँड़ में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियो की एक बैठक हुई.
जिले की गिरती विधि व्यवस्था से राज्य के मुख्य मंत्री को अवगत कराने हेतु मुख्यमंत्री को पत्राचार करने का निर्णय बैठक में लिया गया. बैठक में यह भी निर्णय हुआ की फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसएसपी मनोज रतन चोथे से मिलेगा.
प्रतिनिधि मंडल चेतन पर हमला करने वाले सभी दोषियो की अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने हेतु पुलिस प्रशासन को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देगी.
बैठक में एक स्वर से इस बात पर भी निर्णय हुआ की यथाशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जिले के व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगें………
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053