जामिया गोलीकांड के बाद तनाव, जामिया यूनिवर्सिटी उठाएगी घायल छात्र के इलाज का खर्च
1 min read
जामिया गोलीकांड के बाद तनाव, जामिया यूनिवर्सिटी उठाएगी घायल छात्र के इलाज का खर्च
NEWS TODAY नई दिल्ली- राजधानी दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास बृहस्पतिवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल से गोली चलाए जाने के बाद हजारों लोग और पुलिसकर्मी आमने सामने आ गएl इधर पुलिस ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. घायल छात्र शादाब फारुक के हाथ से खून बहते हुए देखा गया. उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गयाl फारुक जनसंचार का छात्र है और वह कश्मीर का रहने वाला है
व्यक्ति द्वारा चलायी गई गोली से एक छात्र घायल हो गया इसी बीच अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा है कि विश्वविद्यालय जामिया नगर में बृहस्पतिवार को गोलीबारी की घटना में ज़ख्मी हुए छात्र शादाब फारुक के इलाज का खर्च उठाएगाl जबकि घटना के बाद वह व्यक्ति पिस्तौल हवा में लहराते और यह चिल्लाते हुए निकला कि ‘‘ये लो आजादी.’’ रात होने के साथ ही क्षेत्र में व्यापक प्रदर्शन शुरू हो गया. आंदोलनकारी छात्र और विश्वविद्यालय के पास जमा अन्य सैकड़ों लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिये और पुलिसकर्मियों से भिड़ गएl
ये भी पढ़े-बैंक कर्मचारियों का देशव्यापी हड़ताल-1 फरवरी तक बैंक बंद अब खुलेंगे सोमवार को
दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर भी रात में लोगों और छात्रों ने प्रदर्शन किया और सीएए के खिलाफ नारेबाजी की. विश्वविद्यालय और पुलिस अधिकारियों के अनुसार जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर शुरू हुआ प्रदर्शन पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चार लोगों को रिहा किए जाने के बाद समाप्त हो गयाl
विशेष सीपी (खुफिया) प्रवीर रंजन ने कहा, ‘‘पुलिस जब तक प्रतिक्रिया जताती, व्यक्ति गोली चला चुका था. सब कुछ सेकंड में हुआl जांच जारी है और मामले को अपराध शाखा को सौंप दिया गया हैl उन्होंने कहा, ‘‘हमने व्यक्ति को पकड़ लिया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं कि वह किशोर है या नहींl ऐसे में जब क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया तो गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की है और उनसे कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा हैl गृहमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगाl