
(धनबाद)
जामाडोबा जल संयंत्र में भारी मात्रा में तेल का बहाव।
धनबाद:झरिया जामाडोबा जल संयंत्र में भारी मात्रा में पानी में आ रहे तेल की वजह से प्लांट के स्टाफ और इंचार्ज पानी की सप्लाई को तत्काल बंद कर दिया है वही आपको बताते चलें कि जामाडोबा जल संयंत्र से लगभग 12 लाख की आबादी को पानी मुहैया कराई जाती है वही आपको बता दें कि अब इस पानी में तेल की मात्रा आने से पानी की सप्लाई को बंद करना पड़ा दामोदर नदी के पानी में तेल आने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तत्काल अधिकारी हरकत में दिखेऔर तेनुघाट डैम से पानी छोड़कर दामोदर नदी में आई तेल को साफ करने के लिए तत्काल दामोदर नदी के पानी को रोक दिया गया वही आपको बता दें कि कल झरिया क्षेत्र में सूबे के मुखिया रघुवर दास का दौरा
होना है ऐसे में विपक्षी पार्टी के लिए बड़ा मुद्दा भी बन सकता है बरहाल जामाडोबा जल संयंत्र को बंद रखा गया है पानी में आए तेल की सफाई के बाद पुनः पानी की सप्लाई बहाल की जाएगी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM