जामताड़ा से विजयवाड़ा ले जा रहे एलएपी एक्सप्रेस से 68 बच्चे से पूछताछ
1 min read
धनबाद।
गोमो : जामताड़ा से विजयवाड़ा ले जा रहे एलएपी एक्सप्रेस से 68 बच्चे से पूछताछ…..
गोमो / गुरुवार को एलएपी एक्सप्रेस में एक साथ 68 छोटे छोटे बच्चे को देख रेल तथा आरपीएफ ने ट्रेन में पहुंच कर पूछताछ किया।
मौलाना समशीर अली के अनुसार सभी बच्चे को बढ़िया तालीम करने के लिए जामताड़ा से विजयवाड़ा मदरसा ले जा रहे है।
सभी बच्चे गार्जियन की मर्जी से जा रहा है।
रेल थानेदार शमसेर अली ने सभी बच्चे को पूछताछ कर छोड़ दिया।
कई बच्चे विजयवाड़ा मदरसा में तालीम ले रहा है।उक्त बच्चा भी अन्य बच्चे के साथ जा रहा है।
सभी बच्चे स्लीपर कोच में आरक्षित टिकट करा कर जा था।
एक साथ इतना बच्चा को देख लोगो का होश उड़ गया।
तभी रेल पुलिस व आरपीएफ जांच पड़ताल में जुटा।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053