जानें क्यों आलिया भट्ट को प्रभावित करती है हनुमान जी की कहानियां…..?
1 min read
मुंबई।
जानें क्यों आलिया भट्ट को प्रभावित करती है हनुमान जी की कहानियां…..?
मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि हनुमान की कहानी इतनी ज्यादा दिलचस्प है कि इस पर कोई एक फिल्म नहीं, बल्कि सीरीज ऑफ फिल्म बनाई जा सकती हैं।
आलिया कहती हैं कि वह भगवान हनुमानजी की कहानियों से बेहद प्रभावित हैं, हनुमानजी की कहानियों पर अलग-अलग तरह से कई सीरियल और तमाम कार्टून तो खूब बनाए गए हैं, लेकिन उनकी कहानी पर अब तक पूरी फिल्म नहीं बनी।
आलिया आगे कहती हैं, ‘मुझे पिछले काफी समय से हनुमानजी की कहानी को लेकर ऐसा लगता है कि यह कहानी लोगों के सामने अलग-अलग ढंग से आनी चाहिए। हनुमानजी पर बहुत सारी कहानियां है, कई कार्टून और टीवी सीरियल भी बनाए गए हैं, हनुमान को लेकर फिल्म बनानी चाहिए।
हनुमानजी की कहानी बहुत लंबी है, इसलिए इस पर सीरीज ऑफ फिल्म बननी चाहिए। हनुमानजी की कहानी पर माइंड ब्लोइंग फिल्म बनेगी। मैं बहुत बार सोचती हूं कि किसी ने अब तक हनुमानजी की कहानी को लिखा क्यों नहीं है।’