जानें क्यों आलिया भटट का नाम बार-बार नेपोटिजम से जुड़ता रहता है…..?
1 min read
मुंबई।
जानें क्यों आलिया भटट का नाम बार-बार नेपोटिजम से जुड़ता रहता है…..?
मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री आलिया भटट का नाम बार-बार नेपोटिजम से जुड़ता रहता है। स्टारकिड होने के कारण उन पर इंडस्ट्री में फेवर मिलने और आसान जर्नी को लेकर तंज कसे जाते हैं। अब इस पर आलिया ने रिऐक्शन दिया है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया ने आलिया से जब नेपोटिजम पर सवाल किया तो उन्होंने बड़े ही फ्रैंक अंदाज में इसका जवाब दिया। हालांकि, आप इंडस्ट्री में कितना टिक पाते हैं यह आपके लक से ज्यादा काबिलियत पर निर्भर करता है। आलिया ने कहा कि, फिल्म इंडस्ट्री में आप टिक पाएंगे या नहीं यह ऑडियंस तय करती है।
मालूम हो कि आलिया भट्ट बॉलिवुड की सबसे टैलंटेड और हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके अभिनय की काबिलियत को देखते हुए ऐक्टर्स से लेकर फिल्ममेकर्स तक उनके साथ काम करने को बेकरार रहते हैं। यही वजह है कि आलिया के पास फिल्म ऑफर्स की भरमार है।
उन्होंने कहा कि उन्हें ऐक्टिंग से प्यार है और अगर अभिनय करने का अवसर उन्हें नहीं मिलता तो शायद वह बहुत बुरा महसूस करतीं। आलिया ने आगे कहा कि यह बहुत ही आम है कि आप ऐसे शख्स को देखकर बुरा फील करें जिसे अपने फैमिली बैकग्राउंड के कारण अवसर मिलते हों, लेकिन इसका कुछ नहीं किया जा सकता।
ऐसे में अगर कोई शख्स लगातार सफल काम कर रहा है तो यह सिर्फ उसके लक के कारण नहीं है बल्कि यह उसकी मेहनत का नतीजा है। आलिया ने आगे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि एक दिन आप उठें और सॉरी बोलें क्योंकि आपका जन्म पहुंच वाले परिवार में हुआ है। इसकी जगह आप यह जरूर कह सकते हैं कि मैं और मेहनत करूंगा ताकि खुद को साबित कर सकूं।