जानिए झारखण्ड में कल होने वाले राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव के समीकरण को
1 min read
जानिए झारखण्ड में कल होने वाले राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव के समीकरण को
NEWSTODAYJ रांची- झारखण्ड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 3 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैंl जेएमएम से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर चुनावी मैदान में हैंl मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा खाली की गई दुमका सीट और विधायक राजेन्द्र सिंह के निधन से बेरमो सीट रिक्त हैl ऐसे में विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 81 से घटकर 79 रह गयी हैl राज्यसभा चुनाव के लिए 79 विधायक वोट करेंगेl ऐसे में किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए 27 वोटों की जरूरत होगीl
इसे भी पढ़े….
आइये चुनाव के समीकरण को जानते हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29 विधायक हैंl इसलिए शिबू सोरेन की जीत पक्की दिख रही हैl इधर कांग्रेस के पास जीत का आकंड़ा नहीं दिख रहाl क्यूंकि कांग्रेस के 14 विधायक, राजद के 01, 27 वोट शिबू को देने के बाद जेएमएम के दो वोट, निर्दलीय प्रदीप यादव और बंधु तिर्की, एनसीपी के कमलेश सिंह, माले के 01 वोट, यानी कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 21 वोट मिलता दिख रहा हैl वहीं बीजेपी प्रत्याशी को पार्टी के 25 विधायकों के वोट, आजसू विधायक के दो वोट, निर्दलीय सरयू राय और अमित यादव के वोट यानी 29 वोट बीजेपी प्रत्याशी के खाते में दिख रहा हैl ऐसे में दीपक प्रकाश की भी जीत पक्की लग रही हैl