जाणता राजा’ की प्रस्तुति के साथ होगी छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्ची श्रधांजलि
1 min read
(धनबाद)
जाणता राजा’ की प्रस्तुति के साथ होगी छत्रपति शिवाजी महाराज को सच्ची श्रधांजलि…..
न्यूज डेस्क धनबाद !
धनबाद :-आगामी 22 से 28 फरवरी तक होने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज नाट्य महोत्सव की तैयारी अब अंतिम चरण में है।गोल्फ ग्राउंड में मंच निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसमें शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा के स्वर्णिम इतिहास को दर्शाया जाएगाधनबाद नगर निगम के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मंगलवार को गोल्फ ग्राउंड में मीडिया से बात करते हुए छत्रपति शिवाजी महाराज नाट्य महोत्सव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज ही के दिन शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था। आयोजन के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज नाट्य महोत्सव समिति गठित की गई है
देश-विदेश में सफल मंचन के बाद धनबाद में जनता राजा की यह 1100 वीं प्रस्तुति होगी। झारखंड, बिहार व बंगाल में पहली बार इसका मंचन होगा, जिसमें शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा दिखाई जाएगी। इस भव्य आयोजन के लिए गोल्फ ग्राउंड में पांच मंजिला महलनुमा मंच बनाया जाएगा। लगभग तीन सौ कलाकार जीवंत नाट्य की प्रस्तुति देंगे, जिसमें कई स्थानीय कलाकार भी रहेंगे। हाथी, घोड़ा व बैलगाड़ी के साथ-साथ आयोजन में गीत-संगीत और थ्री डी इंपैक्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जनता राजा तीन घंटे का महानाट्य प्रस्तुति है। गोल्फ ग्राउंड में 22 से 28 फरवरी के बीच प्रतिदिन शाम छह से रात नौ बजे नाट्य का मंचन होगा। नाट्क देखने का शुल्क लगेगा। टिकट का दाम 200, 500,1000 और दो हजार रुपये रखा गया है। एक साथ छह हजार दर्शक नाट्य काआनंद उठा पाएंगे। शिवाजी महाराज नाट्य का पहला मंचन 34 साल पहले वर्ष 1985 में हुआ था और तब से देश विदेश में 1099 मंचन हो चुका है। धनबाद में 1100वीं प्रस्तुति होगी।मेयर ने बताया कि सरकारी और बीपीएल परिवार के बच्चों के नाटक देखने के लिए निशुल्क व्यवस्था होगी।उसके लिए स्पॉन्सर की व्यवस्था की जा रही है।जबकि निजी स्कूलों के छात्रों को 50 %रिबेट दी जाएगी। नाटक से होने वाले आय का इस्तेमाल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए किया जाएगा।