जागरूकता को लेकर हिन्दू कल्याण मंच की बैठक
1 min read
(बोकारो)
जागरूकता को लेकर हिन्दू कल्याण मंच की बैठक…. .!
बेरमो। आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं को जागरूक को लेकर हिन्दू कल्याण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रामु दिगार के नेतृत्व में करगली बाजार स्थित इलेवन स्टार क्लब में बैठक की गयी। मुख्य अतिथि आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह अर्जुन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर युवाओं को जागरूक करने का कार्य मंच द्वारा किया जा रहा है।युवा अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर मतदान करें। कहा कि युवा राष्ट्रीय के प्रति जागरूक हो, मतदान करना सभी की मौलिक अधिकार है। श्री दिगार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे ,भारत को विश्व गुरु बनाने व राम मंदिर जल्द निर्माण हो आदि विषयों को प्राथमिकता देगी। मंच चाहती है कि देश मे समान नागरिक संहिता लागू कर जनसंख्या पर नियंत्रण करें। कहा कि भारत मे रहने वाले सभी हमारे सहोदर भाई है, इसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है।
इसे लेकर मंच युवाओं को जागरूक करने का काम करेगी। मौके पर आरएसएस के बोकारो जिला प्रचार प्रमुख सुनील सिंह, रवि कुमार सिन्हा, सुमन्त घोष, विशाल विश्वकर्मा, बबन कुमार, पीयूष अग्रवाल, मन्टू कुमार, सूरज चन्द्रवंशी, दीपक रजवार, ओमप्रकाश कपरदार, वर्मा मुंडा, अशोक कुमार, सूरज कुमार, पवन रवानी, राजेंद्र कुमार, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJARKHAND.COM