जहानाबाद में कई घन्टे रहा बिजली ठप
1 min read
न्यूज टुडे
जहानाबाद। हल्की बुंदाबांदी ने बिजली विभाग की लचर हालात को इस कदर बदहाल कर दिया कि इलाके में तकरीबन आठ घंटे तक बिजली सेवा ठप रही। सुबह से ही बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
प्रखंड क्षेत्र में जिस तरह से पोल तथा तार की लुंजपुंज व्यवस्था है उससे मौसम के रूख बदलते ही सेवा बहाल रखना खतरे को दावत देना है। कई जगहों पर बांस के सहारे बिजली के तार पहुंचे हैं जो तेज हवा में कभी भी उखड़ सकता है। ऐसे में बिजली की सप्लाई रहने पर बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहती है। परिणामस्वरूप विभाग के लोग मौसम के रूख बदलते ही बिजली की सप्लाई बंद करना ही ज्यादा मुनासिब समझते हैं। बिजली नहीं रहने से आम जनजीवन के साथ-साथ बैंक तथा अन्य कार्यालयों में भी कामकाज बाधित रहा।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053