जहां भी काम करें सुरक्षापूर्वक करें, ताकि कोई दुर्घटना न होःके नागेश्वर
1 min read
धनबाद।
जहां भी काम करें सुरक्षापूर्वक करें, ताकि कोई दुर्घटना न होःके नागेश्वर
धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, खान सुरक्षा महानिदेशालय तथा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक आज कोयला भवन सभागार में खान सुरक्षा महा निदेशालय के श्री के0 नागेश्वर राव के अध्यक्षता में की गई । इस बैठक में निदेशक, खान सुरक्षा महा निदेशालय की ओर से श्री एस0 डी0 छिदंरवार श्री श्री बी एल मीना, श्री एम डी मिश्रा, श्री अजय सिंह, श्री एस श्रीवास्तव, श्री टी महतो, श्री एस भारती, श्री ए के यादव, श्री ए वी सुब्बाराव तथा बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परिचालन) श्री पी0एम0 प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र, एवं बीसीसीएल के महाप्रबन्धक (समन्वय) श्री ए के दत्ता, महाप्रबंधक,श्री बी सी नायक, महाप्रबन्धक (सुरक्षा) श्री ए0 के0 सिंह, तथा श्रमिक संगठन की ओर से श्री आर पी सिंह, केआईएमपी, श्री विनोद मिश्रा, यूसीडब्लूयू (एआईटीयूसी), श्री के0पी0 गुप्ता, डीसीकेएस/बीएमएस, श्री आर के तिवारी, बीसीएमयू, श्री ए एम पाल, बीसीकेयू एवं श्री गोपाल मिश्रा, एचएमएस/जेएमएस ने संयुक्त रूप से उपस्थित थे एवं खान सुरक्षा महा निदेशालय के निदेशक श्री के0 नागेश्वर राव, मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे । इस अवसर पर खान सुरक्षा महा निदेशालय, महा निदेशक के0 नागेश्वर राव ने उपस्थित सदस्यों को सुरक्षा से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति का सुरक्षा से संबंधित अपना कर्तव्य बनता है कि जहाॅ भी काम करे सुरक्षापूर्वक करें ताकि कोई दुर्घटना न हो जिससे हम शुन्य दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें तथा उन्होंने कोलियरी स्तर पर बनाए गए सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान के निर्देशों को अक्षरसः पालन करने का निर्देश दिया । इस बैठक में अध्यक्ष-सह-प्रबंधन निदेशक श्री शेखर शरण ने विशेष रूप से उपस्थित होकर इस अहम बैठक को सम्बोधित किये तथा उन्होंने कहा कि कोयले के उत्पादन के साथ-साथ हमें सुरक्षा के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को निभाना होगा । उपस्थित श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों ने आउटसोर्शिंग कंपनी में काम कर रहे श्रमिकों के लिए बायोमेट्रिक हाजरी तथा सुरक्षा से संबंधित उचित कदम उठाने एवं कंपनी में कार्यरत एचईएमएम शाॅवेल एवं डम्पर आॅपरेटर्स कर्मियों के लिए सिम्यूलेटर प्रशिक्षण देने की मांग की । उपस्थित श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा एचईएमएम शाॅवेल एवं डम्पर आॅपरेटर्स कर्मियों के लिए सिम्यूलेटर प्रशिक्षण से संबंधित मामले पर निदेशक (कार्मिक) श्री आर एस महापात्र ने महाप्रबंधक (मानव संसाधन), कल्याण भवन को उचित निदेर्श देते हुए समुचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। उपरोक्त बैठक में महाप्रबन्धक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री ए के सिंह ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत एवं बैठक का संचालन किया तथा उन्होंने पिछले बैठक की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी एवं बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा से संबंधित उठाये गये कदम से अवगत कराया । उपरोक्त बैठक में खान सुरक्षा महानिदेशालय के वरीय अधिकारीगण, बीसीसीएल की ओर से सभी क्षेत्रीय महाप्रबन्धकगण, परियोजना पदाधिकारी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी ,मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं आंतरिक सुरक्षा संगठन बीसीसीएल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।