सांपो का अड्डा बना बीसीसीएल का सेंट्रलाइज्ड रिकॉर्ड रुम…….
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
धनबाद।
जहरीले सांपो का अड्डा बना बीसीसीएल का सेंट्रलाइज्ड रिकॉर्ड रुम…….
धनबाद : बी.सी.सी.एल. के सी.सी.डब्लु.ओ. स्थित सेंट्रलाइज्ड रिकॉर्ड रूम में उस वक्त हड़कम्प मच गई जब अचानक एक जहरीला साँप निकल आया।
सांप निकलते ही वहाँ उपस्थित कर्मचारी काफी डर गए और स्नैक कैचर बापी दा को बुलाया । काफी जद्दोजहद के बाद दो सांप को पकड़ा गया जिसमे एक धामिन और एक करैत था। वही स्नेक कैचर बापी दा ने बताया कि….
यहाँ और भी जहरीले सांप मिल सकते है ।कई कमरे ऐसे हैं जहां लम्बे अरसे से साफ सफाई नही हुई है।कुछ कमरे अंधेरे में हैं यही वजह है कि सांपो ने उसे अपना बसेरा बना लिया है।
आपको बताते चले कि बीसीसीएल के यह सेंट्रलाइज्ड रिकॉर्ड रूम में काफी महत्वपूर्ण कागजात रखे जाते है वहाँ साफ सफाई न होना काफी चिंता का विषय है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,,,newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053