जल सरंक्षण को लेकर नरकोपी गांव में छात्र- छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली
1 min read
(धनबाद)
गोमो : जल सरंक्षण को लेकर नरकोपी गांव में छात्र- छात्राओं ने निकाला जागरूकता रैली…।
गोमो : जलशक्ति अभियान को लेकर बुधवार को तोपचांची प्रखंड के दुमदुमी गांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार महतो के नेतृत्व में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई । रैली के दौरान पंचायत के ग्रामीणों को जल संरक्षण का संकल्प दिलवाया। इस दौरान मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकाश कुमार महतो ने कहा कि आने वाले पीढ़ी को अगर सुरक्षित रखना है तो हमे पेड़ लगाना अनिवार्य होगा तथा बर्बाद हो रहे जल को संचय करना होगा उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा सभी कोई अपने अपने नाम से एक पेड़ लगाए और प्रतिदिन जिस प्रकार तैयार होकर स्कूल आते है। उसी प्रकार पेड़ का भी देखभाल करें । वही जल संचय को लेकर उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को कहा की अपने घर में जाकर अभिभावकों को जल संचय को लेकर प्रेरित करें घर का पानी घर में रहे इसको लेकर सभी लोग अपने अपने अपने घरो में एक पनसोख्ता निर्माण करवाएं और अपने पंचायत को पानीदार बनाये उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा ग्रमीणों को खेती के लिए बीज, खाद, सिचाई हेतु मशीन,फसलबीमा, सब दिया जा रहा है लेकिन पानी की व्यवस्था हम सभी ग्रामीणों के द्वारा ही किया जा सकता है इसलिए जल संचय बहुत ही आवश्यक है । मौके पर विद्यालय के प्रचार्य इम्तियाज अली,हरिनाथ महतो, योगेश कुमार, अजय कुम्हार, नीरज प्रमाणिक, भोला महतो, प्रदीप यादव, पायल कुमारी ,ममता कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी खुशी कुमारी, निशा कुमारी,पवन महतो, मेघनाथ महतो,अजय महतो,पिन्टू कुमार,धीरज कुमार,बैजनाथ गोस्वामी,मालती कुमारी,बिनोद महतो,भरत महतो,अनंत पांडे समेत कई लोग थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM