जल्द ही आने वाले समय में शीशे नहीं बल्कि कागज़ की बोतल में मिलेगी प्रसिद्ध स्कॉच व्हिस्की
1 min read
जल्द ही आने वाले समय में शीशे नहीं बल्कि कागज़ की बोतल में मिलेगी प्रसिद्ध स्कॉच व्हिस्की
NEWSTODAYJ – अब जल्द ही आपको शीशे वाली शराब या व्हिस्की की बोतले नहीं बल्कि कागज़ की बनी हुई बोतले मिलेगीl जी हाँ दुनिया की एक प्रसिद्ध स्कॉच व्हिस्की ब्रांड अगले साल से कागज के बोतल में आएगी।
इस व्हिस्की को बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि साल 2021 से हम अपना ब्रांड कागज की बोतल में लॉन्च करेंगे ताकि, दुनिया से प्रदूषण का स्तर कम हो और कागज के बोतलों को रिसाइकिल किया जा सके। इससे लागत भी कम आएगी। इस स्कॉच व्हिस्की का नाम है जॉनी वॉकरl
ये भी पढ़े…
बाढ़ से भयावह होती जा रही है असम की स्थिति 28 जिलों में 33 लाख से अधिक लोग प्रभावित
जॉनी वॉकर को बनाने वाली कंपनी डियाजियो ने इस काम के लिए पायलट लाइट नाम की कंपनी से समझौता किया है। पायलट लाइट कंपनी जॉनी वॉकर के लिए डियाजियो कंपनी को फूड ग्रेड स्टैंडर्ड से बनी कागज की बोतलें देगा। ये बोतलें पूरी तरह से रिसाइकिल करने योग्य होंगी। इतना ही नहीं पल्पेक्स यूनीलिवर, लिप्टन और पेप्सीको के लिए भी कागज की बोतलें सप्लाई करेगा। वहीं कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनियों ने अपनी तरफ से प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसे कई कदम उठाए हैं।