जलमीनार से पानी गिरते देख ग्रामीण हुए खुश
1 min read
जलमीनार से पानी गिरते देख ग्रामीण हुए खुश
NEWS TODAY (संवाददाता-विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत- पतीला में लगा जलमीनार बेकार पड़ा था । यह खबर एक मार्च को बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर का असर दिखा की यह जलमीनार शीघ्र ही उपयोगी हो गया।
ये भी पढ़े-किसानों का कर्जमाफी घोषणा की झारखंड राज्य किसान सभा ने किया स्वागत।
इस बात की जानकारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि- गुड्डू सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि उक्त जलमीनार से अब ग्रामीण पूर्ण रूप से लाभान्वित होंगे। उपयोगी जलमीनार व पानी का आशा देख ग्रामीणों में खुशी है।
अब कुआं व अन्य चापाकल पर लोगों को जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि मैं सदैव ग्रामीणों के साथ हूँ। इन्हें पानी के लिए कहीं भटकना न पड़े, इसलिए संज्ञान लेते हुए उक्त जलमीनार को शीघ्र ही तंदरुस्त करा दिया गया है।