जर्जर बिजली की तार गिरने से बछड़ा की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
बोकारो।
जर्जर बिजली की तार गिरने से बछड़ा की मौत। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
पेटरवार। पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी स्थित हरिजन कालोनी में सोमवार की अहले सुबह जर्जर बिजली की तार गिरने से करंट की चपेट में आने से बछड़ा की मौत हो गया। उक्त बछड़ा कालोनी निवासी राजेन्द्र सोनार का है। बिजली की तार कालोनी की मुख्य मार्ग में गिरा था जिसे स्थानीय लोगो ने हटाया। बताया कि हरिजन कालोनी के सभी पोल की बिजली तार जर्जर है।
खराबी आने पर कालोनी निवासी अपने निजी खर्च कर मरम्मत करवाते है। हाल ही में तार की मरम्मती करायी गयी थी।
कहा कि सुबह लोग अपने घर मे था अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। बता दे कि 11 हजार के बिजली पोल में कई जगह तार अभी भी जर्जर है।
NEWSTODAYJHARKHAND.COM