जरूरतमंद लोगों के बीच मासिक पेंशन वितरित। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
डुमरी।
जरूरतमंद लोगों के बीच मासिक पेंशन वितरित। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
डुमरी। जामताड़ा निवासी सुरेश मोदी द्वारा जामताड़ा व डुमरी पंचायत के 21 जरूरतमंद महिला तथा पुरूषों के बीच मासिक पेंशन के रूप में दिया जाने वाला चार-चार सौ रूपयों का वितरण वनांचल चौक स्थित उनके आपास पर किया गया।
उक्त अवसर पर एक सादे समारोह का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में मासिक पेंशन का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित लोगों से श्री मोदी ने कहा कि क्षेत्र के जरूरतमंदों के बीच उक्त राशि का वितरण कर अपने परिजन की ओर से सहयोग पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास तबतक जारी रहेगा जबतक सरकार की ओर से ऐसे जरूरतमंदों को पेंशन शुरू नहीं हो जाती है।
बताते चलें कि पिछले तीन वर्षों से श्री मोदी हर माह अपने स्तर से जरूरतमंदों के बीच पेंशन के रूप में उक्त राशि का वितरण करते आ रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मुखिया राजेन्द्र जायसवाल,भागवत वर्मा, रमाकांत प्रसाद,गोपीराम मंडल,गुलाम रसूल, ब्रह्मदेव अग्रवाल,झमन साव,प्रियरंजन, वीरेन्द्र कुमार सिन्हा,जगरनाथ ठाकुर, वेदप्रकाश पाठक,अलखनाथ आदि सहित पेंशन पाने वाले लाभुकों में डुमरी पंचायत के द्वारिका प्रसाद,शांति देवी,सुरेश वर्णवाल, रामजी बिंद,दुलारी देवी,मालती देवी व जामतारा पंचायत के पुरन महतो,रामचन्द्र रविदास,किट्टी महतो, मोहिनी देवी,किरण देवी,नीरू अग्रवाल,सरीता देवी,ललिया देवी,मंजरी देवी,मनवा बीबी,अंजनी देवी, वीणा देवी,राजू मंडल,पार्वती देवी,बृजला देवी उपस्थित थे।