जमीन विवाद को लेकर मां, पिता व पुत्र पर हमला। क्लिक कर जानें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
जमीन विवाद को लेकर मां, पिता व पुत्र पर हमला। क्लिक कर जानें पूरी खबर…….
धनबाद। धनबाद के महुदा थाना अंतर्गत तारगा बस्ती में जमीन विवाद को लेकर समाजसेवी व चाइल्ड लाइन धनबाद के शंकर नापित उनके पिता सतीश नापित तथा मां चिन्ता देवी पर जानलेवा हमला किया गया। बता दें कि हमले के बाद शंकर नापित व सतीश नापित को बोकारो जेनेरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सतीश नापित की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
वहीं हमला करने वालों में कालीचरण नापित,बादल नापित,सुरेश नापित,सावन नापित,बुलु देवी,सुशीला देवी,आशा देवी,किशन नापित,विशाल नापित,लक्ष्मी कुमारी तथा चैताली देवी पुलीस करवाई के डर से फरार हैं।
घटना के संबंध में बताते चलें कि हमलावार पक्ष सतीश नापित के निजी जमीन पर कब्जा करना चाह रहा था। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने घर मे घुस कर घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।