जमीन विवाद को लेकर एक की हत्या
1 min read
रांची।
जमीन विवाद को लेकर एक की हत्या
रांची। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जगन्नाथपुर थाना के प्रभारी अनूप कर्मकार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर कई वर्षों से हरिशंकर साहू का अपने ही रिश्तेदारों से झगड़ा चल रहा था । गुरुवार की सुबह जमीन को लेकर फिर से एक बार रिश्तेदारों से हरिशंकर साहू और उनकी पत्नी का विवाद शुरू हो गया, इसी बीच एक शख्स ने जमीन पर पड़े कुदाल से मारकर हरिशंकर साहू की हत्या कर दी. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।
मृतक हरिशंकर साहू की पत्नी ने बताया कि जमीन को लेकर रिश्तेदारों से उसका काफी वर्षां से विवाद चल रहा था। उन्होंने पुलिस को बताया कि आज सुबह जमीन विवाद के लोग कुछ लोगों ने उनके पति को कुदाल से मार कर पहले जख्मी कर दिया और फिर निर्मम हत्या कर दी।