जमीन विवाद को लेकर इलाके में बिजली की समस्या जमीन विवाद मामले में SDM से मुलाकात
1 min read
(धनबाद)
जमीन विवाद को लेकर इलाके में बिजली की समस्या जमीन विवाद मामले में SDM से मुलाकात।
धनबाद:-/ सदर थाना के रानीबांध धैया में लो वोल्टेज से परेशान लोगों ने शनिवार को एसडीएम धनबाद से मुलाकात किया। स्थानीय लोगों ने बताया लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर पोल वगैरह का व्यवस्था कर दिया है। लेकिन जमीन विवाद को लेकर उनके इलाके में बिजली पोल खड़ा नही किया जा सके रहा है। जिससे वह लोग परेशान है । इसी बाबत डीसी के निर्देश पर उन लोगों ने एसडीएम धनबाद से मुलाकात की मालूम हो कि इलाके में बिजली पहुंचाने के लिए पोल गाड़ने को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था । जिसमें एक निजी व्यक्ति का कहना है उक्त भूखंड उसका है। जबकि ग्रामीणों का दावा है कि वह गैर आबाद जमीन है । ऐसे में एसडीएम को निर्णय करना है कि ग्रामीणों को बिजली कैसे मिलेगी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM