जमीन के चंद टुकड़ों के लिए युवक को पीट-पीटकर की हत्या
1 min read
न्यूज टुडे
जमीन के चंद टुकड़ों ने ली यूवक की जान।
शेखपुरा।
रंजन कुमार।
जमीन के चंद टुकड़ों के लिए युवक को पीट-पीटकर की हत्या हत्या के बाद अपराधियों ने तसल्ली के लिए युवक को मारी गोली.
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकरामा गाँव मे भूमि विवाद को लेकर 19 वर्षीय युवक जयप्रकाश यादव की पहले तो लाठी डंडे से पीटकर बेरहमी से पीटा फिर गोली मार कर हत्या कर दिया गया ।घटना की सूचना पाते ही चेवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक युवक के पिता ने कहा कि पहले से विवाद चल रहा था और तीन दिन पूर्व आरोपी द्वारा घर पर हमला भी किया गया था जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नही हुआ जिसके बाद आरोपी का मन और बढ़ गया जिसके बाद सुरेश यादव के चार पुत्र और कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पूरी तरह पीटा और फिर गोली मारकर हत्या किया गया ।वही दूसरी तरफ एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किये जाने का भरोसा दिलाया है ।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com watsaap9386192053