जमीन के काम मे बाधा डालने पर छह लोगों पर मामला दर्ज
1 min read
न्यूज टुडे
newstodayjharkhand@gmail.com
धनबाद के जाने-माने बिल्डर प्रमोद कुमार अग्रवाल सृष्टि बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड उर्मिला टावर बैंक मोड़ के मैनेजर पॉलिटेक्निक रोड निवासी है जो धनबाद के मनईटांड़ में अपनी जमीन पर बाउंड्री का काम करवा रहे थे तभी बाउंड्री के काम मे बाधा डालने और मुंशी एवं मिस्त्री को डंडा से मार पीट कर काम बंद कराने काम करने के एवज में दो लाख की रंगदारी मांगने पांच हज़ार रुपये छीन लेने का मामला धनसार थाना में दर्ज किया है धनसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है प्रमोद का कहना है कि छह तारिक को मनईटांड़ में अपनी जमीन पर बाउंड्री व चौड़ाई का काम कर रहा था तभी सभी लोग लाठी डंडे लेकर पहुचे और गाली गलौज करते हुए घटना को अंजाम दिया पुलिस ने टिकिया पड़ा निवासी मोहमद सिराज खान सहित उनके पांच छह साथियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने आरोपी सिराज को गिरफ्तार कर लिया है।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप के आस पास के खबरों से आप को आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते है हमारा ईमेल है &newstodayjharkhand@gmail.com