(जमशेदपुर): चार-चार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दबंगों का कब्जा जाने क्या है मामला
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
(जमशेदपुर)
(बीरेंदर मंडल)
जमशेदपुर::सरायकेला। जिले के आदित्यपुर स्थित कल्पनापुरी मोहल्ले में चार-चार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दबंगों का कब्जा जमाया हुआ है।
कहीं पशुपालकों का कब्जा है, तो कहीं ठेकेदार निजी प्रयोग में ला रहे हैं।
वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि चार में से दो केन्द्र तो आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय से सटा हुआ है, बावजूद इसके इन केन्द्रों का कोई रख-रखाव करनेवाला नहीं है।
बड़ा सवाल ये है कि इन केन्द्रों पर किसका अधिकार है ये किसी को नहीं पता।
इससे भी बड़ा सवाल ये है कि आखिर एक ही मोहल्ले में किस योजना के तहत चार-चार आंगनबाड़ी केन्द्र खोला गया है।
सवाल यह है कि इस गोदाम का किराया कहां जा रहा है।
वहीं इस मामले को स्थानीय नेताओं ने गंभीरता से लिया और जिले के उपायुक्त से जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग की है।
इस बावत जब ठेकेदार से पूछा गया तो पहले तो इधर-उधर की बातें कहकर टालने का प्रयास किया। लेकिन जब जोर देकर पूछा गया तो कहा कि खाली पड़ा हुआ था, तो रेलवे का गोदाम बना लिया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkjand.com watsaap9386192053