जमशेदपुर.घर से विस्फोटक समान मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूज़ टुडे संवाददाता……..
जमशेदपुर………
जमशेदपुर । पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत दिगड़ी गांव में बीती रात पवन सोरेन के घर से विस्फोटक मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने भारी मात्रा में 400 डेटोनेटर व 480 जिलेटिन, कोडेक्ट तार जब्त कर लिया है।
छापेमारी अभियान में एसपी अभियान प्रणवानंद झा मुसाबनी डीएसपी अजित कुमार विमल आदि अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिगड़ी गांव में पवन सोरेन के घर में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ है। पुलिस क्षेत्र को सील कर छापेमारी की उस दौरान 400 डेटोनेटर व 480 जिलेटिन ,कोडेक्ट तार, जब्त कर लिया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053