(जमशेदपुर) ग्रामीणों एवं छात्रों के अभिभावकों ने एक स्वर में स्कूल विलय का विरोध किया
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूड टुडे संवाददाता……….
जमशेदपुर: बालीगुमा सुखाना बस्ती के ग्रामीणों ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ऊपर टोला, बालीगुमा के विलय के विरोध में एक बैठक किया। सभी ग्रामीणों एवं छात्रों के अभिभावकों ने एक स्वर में स्कूल विलय का विरोध किया।
बच्चों को स्कूल न भेजकर गांव में ही पढ़ाने का निर्णय लिया।
रवणी महतो ने बताया कि इस स्कूल में 60 छात्र पढ़ते हैं। जिस स्कूल में विलय किया है वहां जाने के लिए नेशनल हाईवे पार करके अपने जान को खतरे में डालकर जाना पड़ता है।
ग्रामीण प्रतिमा महतो ने बताया कि जबतक स्कूल विलय रद्द नहीं किया जाता तबतक हम अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
लक्ष्मी रानी कर्मकार ने बताया कि बालीगुमा में कृषि विभाग के एकड़ सरकारी जमीन बेकार पड़ा है। सरकार चाहे तो यहां स्कूल बना सकती है।
बैठक में टुसु गोराई, सिवानी महतो, कल्पना कर्मकार, रश्मि कर्मकार, दीपक रंजीत, मौजूद थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053