(जमशेदपुर): आरपी ग्राफिक नामक दवा दुकान से चोरों ने लाखों की चोरी कर फरार
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
न्यूज़ टुडे संवाददाता……
बिरेन्द्र मंडल…… जमशेदपुर..
जमशेदपुर। जुगसलाई थाना अंतर्गत गौशाला चौक के पास आरपी ग्राफिक नामक दवा दुकान से चोरों ने लाखों की चोरी कर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि दुकान में दवा का होलसेल व्यवसाय होता है।
दुकान मालिक शंकर मित्तल ने बताया कि चोरोंं ने एक लैपटॉप के अलावा पूजा स्थल में रखे चांदी का सिक्का, पांच का हज़ारों सिक्का के अलावा कैश काउंटर में रखा 3 लाख नगद पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस घटनास्थल पहुंची। दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है लेकिन सिस्टम बंद होने के कारण वारदात कैद नहीं हो पायी।
ऐसे में पुलिस को चोरों का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होगा।
क्या बोले थाना प्रभारी।
जुगसलाई थाना प्रभारी करुणामयी राम ने कहा कि लैपटॉप समेत तीन लाख की चोरी हुई है मामले की जांच की जा रही है।
रखे आप को आप के आस पास के खवरो से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsasp9386192053