(जमशेदपुर):बारह चक्का ट्रक असंतुलित होकर नाले में जा गिरा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जमशेदपुर।
बारह चक्का ट्रक असंतुलित होकर नाले में जा गिरा।
जमशेदपुर::सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी कोलढिपी के पास आयरन स्लैग ले जा रहे एक बारह चक्का ट्रक असंतुलित होकर नाले में जा गिरा।
घटना में चालक और खलासी बुरी तरह घायल हो गए। ट्रक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार भोर चार बजे के लगभग बारह चक्का ट्रक आयरन स्लैग लेकर कांड्रा की ओर जा रहा था।
इस बीच दुगनी कोलढिपी के पास चालक को झपकी आ गई। इस कारण असंतुलित होकर ट्रक पुल से टकराते हुए नाला में जा गिरा।
चालक और खलासी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे,newstodayjharkhand.com watsaap9386192053