जब से भाजपा सरकार आई है महंगाई कमर तोड़ लाई है:अखलेश प्रसाद सिंह
1 min read
(धनबाद)
जब से भाजपा सरकार आई है महंगाई कमर तोड़ लाई है:अखलेश प्रसाद सिंह।
धनबाद: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश ने कहा आपने ही विधानसभा में मुख्यमंत्री की हालत पतली तो उनके नेतृत्व में दूसरों का क्या होगा, अगली सरकार हेमंत के नेतृत्व में ही बनेगी,अखलेश कुमार सिंह-राज्यसभा सांसद बिहार.झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबन्धन की सरकार बन रहीं हैं । और रघुवर दास की सीट नही बचेगी.धनबाद छः विधानसभा सीट में से 5 सीट महा गठबन्धन को मिलने जा रही हैं और प्रचण्ड मत से जितने जा रही हैं।झारखंड के सभी लोगों से अपील हैं की महा गठबन्धन को मजबूत करे ।कांग्रेस के लगभग सभी स्टार प्रचारक झारखंड में आएंगे .आज गुमला में जो पुलिस द्वारा गोली चलाई गई और एक बच्चे की मौत हुई हैं । बीजेपी पार्टी करवा रहे हैं।NEWSTODAYJHARKHAND.COM