
जब परिवार के सदस्यों ने दाह संस्कार से किया इंकार तो पहड़तल्ली वासियों ने पेश की मानवता की मिसाल
NEWSTODAYJ (रवि कुमार गुप्ता)लातेहार/बरवाडीह :- जब रिश्ते निभाने में अपने पीछे हो जाते है तो समाज मे रहने वाले पड़ोसी रिश्तेदार से भी उपर उठ कर मानवता निभाते है यह बात साबित हुई बरवाडीह के पहड़तल्ली में जहाँ झोपड़ी बना कर वर्षों से रहने वाले विष्णुदेव ठाकुर जो छोटी सी खैनी की दुकान को चलाते थे फिर क्या था की मौत ने उन्हें बुला लिया और रविवार को उनकी मृत्यु हो गई जिसकी जानकारी मुहल्ले को फोन पर दी गई पर परिवार के सदस्यों ने बिहार से आने और दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया ।
जिसके बाद मृतक के पड़ोसी और मुहल्ले वालो ने मानवता का परिचय देते हुए कानूनी प्रकिया कर शव दाह संस्कार की अनुमति ली और आज देर शाम थाना प्रभारी दिनेश कुमार की मौजूदगी में पूरी रीति रिवाज से आदर्श नगर शव दाह गृह में दाह संस्कार किया गया वही गौरव यादव उर्फ झोउल सिंह ने मुखाग्नि देते हुए दाह संस्कार किया ।
ये भी पढ़े…
उग्र ग्रामीणों ने CO और थाना प्रभारी को बंधक बनाया और सरकारी वाहनों में जमकर किए तोड़फोड़ की