जन्मदिन पर बांटी डस्टबिन एवं वाटर फिल्टर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
रांची।
जन्मदिन पर बांटी डस्टबिन एवं वाटर फिल्टर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
रांची। छात्र क्लब पर्यावरण मंच के अध्यक्ष नेहा शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर कल राँची के हटिया, लटमा रोड़ नेपाली काॅलोनी,नोभा नगर, मधुकम, पिस्का मोड, कोकऱ सहित विभिन्न क्षेत्रो में 11 डस्टबिन एवं वाटर फिल्टर बाँटकर संस्था ने खुशियाँ मनाई ।
संस्था ने इसकी शुभारंभ हटिया लटमा रोड़ दुर्गा माता मंदिर परिसर में डस्टबीन एवं वाटर फिल्टर प्रबंधक को भेटकर किया।
इस महोत्सव में मुख्यअतिथि के रूप में झारखण्ड राज्य महिला आयोग सदस्य आरती राणा,राष्ट्रीय अटल सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री पंकज कुमार लाल, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांस,संरक्षक कार्तिक विश्वकर्मा, पंकज कुमार मिस्त्री, श्री नारी शक्ति सेना के केन्द्रीय अध्यक्षा सुचिता तिवारी,संगठन मंत्री बबली देवी एवं छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक शिव किशोर शर्मा,उपाध्यक्ष डाॅ अनुज कुमार पटेल, छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच के संयोजिका कुमुद वर्मा,किरण देवी,कार्तिक विश्वकर्मा मौजुद थे।
पर्यावरण मंच के अध्यक्ष नेहा शर्मा ने कही प्यासे को पानी मिले एवं क्षेत्र साफ-सुथरा रहे यही मेरी जन्म दिन की सबसे बड़ी खुशी है। मंच ने गर्मी को देखते हुए संकल्प लिया है रांची के विभिन्न क्षेत्रो मंे अस्थाई प्याऊ बनाकर लोगो को प्यास बुझाई जायेगी। इसके लिए पर्यावरण मंच के सभी सदस्य अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है। आरती राणा ने कही स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। क्षेत्रो को साफ-सुथरा रखने एवं जनता की प्यास बुझाने के लिए संस्था द्वारा विभिन्न स्थानो में डस्टबीन एवं वाटर फिल्टर डोनेट करना एक नेक कार्य है।
सभी संस्थाओ को इस तरह के नेक कार्य करना चाहिए। पंकज कुमार लाल ने कहा स्वच्छता की शुभारंभ सर्वप्रथम अपने घर से करनी चाहिए साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई के लिए सभी को प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन छात्र क्लब पर्यावरण मंच के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियो का स्वागत नेहा शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञांपन कुमुद झा ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रेयांश राज, चन्दन कुमार सिन्हा,विवेक कुमार,सुभाष कुमार, ईशा कुमारी,कोमल कुमारी ने सराहनीय भुमिका निभाई।