जनहित मामलों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांडी प्रखण्ड मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी का धरना
1 min read
(गढ़वा)
जनहित मामलों से जुड़े मुद्दों को लेकर कांडी प्रखण्ड मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी का धरना…!
गढ़वा::-संवाददाता-विवेक चौबे:/जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।आयोजित धरना प्रदर्शन कांग्रेसी युवा नेता-अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में हुआ।जनहित मामलों से जुड़े मुद्दों को लेकर लोगों के समक्ष रखा गया।युवा नेता-अजय दुबे ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी व अंचलाधिकारी-राकेश सहाय के माध्यम से राज्यपाल को मांगपत्र सौंपा ।वहीं श्री दुबे ने उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुए कहा की एक दिवसीय धरना के माध्यम से कांडी प्रखंड की कुछ मूलभूत समस्याओं की ओर सरकार को ध्यान आकृष्ट कराया गया है।श्री दुबे ने पेयजल की व्यवस्था, बिजली की नियमित सप्लाई,सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में उचित व्यवस्था कर स्वास्थ्य सुविधा, नीलगाय से होने वाली बर्बाद फसल को रोकना,अंचल से होने वाले जमीन ऑनलाइन का कार्य सुविधापूर्वक अविलम्ब कराना व बालू उठाव की जटिल प्रक्रिया को सुविधाजनक कराने या इसे सरकारी कार्य से मुक्त कराने सहित कई समस्याओं पर टिपणी किया।वहीँ पलामू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष-संतोष चौबे ने कहा की युवा नेता अजय दुबे एक ऐसे नेता हैं जो विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रात दिन विकास के लिए ही सोंचते रहते हैं।उन्होंने कहा की अजय दुबे ने सदर अस्पताल में एक तड़पते हुए रक्त के जरूरतमंद मरीज को अपना रक्त देकर जान बचाई थी।जबकि उक्त तड़पते मरीज को जब रक्त का जरूरत पड़ा तो मंत्री-रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा की क्या मैं खून बन जाऊं।साथ ही उन्होंने कहा की अजय दुबे ने जनता की हर समस्या व सुविधा जैसे-पानी,बिजली,बालू,स्वास्थ्य निल गाय आदि कई समस्याओं को दूर करने के लिए बेताब हैं।साथ हीं कहा की जनता के पसीने के बदले अजय दुबे का खून बहेगा।उन्होंने कहा की अजय दुबे को विधायक बनने के बाद घूसखोरी का नामों निशान मिट जाएगा।
वहीँ जिला अध्यक्ष- अरविन्द तूफानी,वरिष्ट कांग्रेस नेता-राम वृक्ष यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष-आशिक अंसारी,अल्प संख्यक प्रकोष्ट-अब्दुल हक,बरडीहा प्रखण्ड अध्यक्ष-शिवप्रसाद गुप्ता,मझिआंव प्रखण्ड अध्यक्ष-आनंद यादव,कांडी प्रखण्ड अध्यक्ष-दामोदर मेहता सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने बारी-बारी से संबोधित किया।मौके पर- शशिकांत तिवारी,मनोज दुबे,दिपु दुबे,राकेश दुबे,गौरी शंकर दुबे,दामोदर प्रसाद मेहता, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, राम नाथ दुबे,चंद्र देव पांडेय, मृत्युंजय कुमार चौबे, शैलेंद्र पांडेय,शिव नारायण पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM