जनसंवाद में दर्ज शिकायत की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने की समीक्षा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
रांची।
जनसंवाद में दर्ज शिकायत की मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने की समीक्षा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
मेदांता हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निदेश
रांची। रांची के मेदांता हॉस्पिटल में मरीज राजेश कुमार पासवान के किडनी ट्रांसप्लांटेशन में लापरवाही का आरोप विभागीय जांच में सही पाया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायत की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने और मरीज के इलाज के एवज में ली गयी पूरी राशि वापस कराने का निर्देश दिया है।
मरीज के परिजनों की शिकायत की थी कि किडनी प्रत्यारोपण करने वाले एक डॉक्टर इस मामले में थाने में दर्ज कराया गया केस वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वर्णवाल ने कहा कि डॉक्टर यदि धमकी दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो।
श्री वर्णवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों में से कुल 21 शिकायतों की समीक्षा की और ज्यादातर मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।
फसल बीमा का भुगतान न करने वाली कंपनी पर एक्शन
गुमला जिले के मुरकुंडा गांव के किसानों ने वर्ष 2016-17 में फसल बीमा का भुगतान आज तक नहीं किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कृषि विभाग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह बीमा करने वाली एग्रीकल्चरल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को तलब करें और यह सुनिश्चित करें कि किसानों को इंश्योरेंस क्लेम का भुगतान ब्याज के साथ जल्द से जल्द प्राप्त हो। उन्होंने इस मामले में बीमा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
दुर्घटना बीमा के भुगतान में देरी पर बैंक प्रबंधक पर कार्रवाई
साहिबगंज जिले के बिरजू लाल राय ने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत इलाहाबाद बैंक की लखीपुर शाखा के जरिए बीमा कराये जाने और 6 अक्टूबर 2015 को सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु के बाद से उनके परिजन बीमा क्लेम के भुगतान के नहीं होने पर योजना एवं वित्त विभाग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मामले को तीन साल तक लटकाने वाले इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई के लिए बैंक के उच्चस्तरीय प्रबंधन को लिखें।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह, एआईजी टू डीजीपी शम्स तबरेज के अलावा कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।