जनसंपर्क अभियान के दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोगों से मांगा वोट। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
जनसंपर्क अभियान के दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोगों से मांगा वोट। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। गिरिडीह सीट से एनडीए के प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को तोपचांची के सिंहडीह, कल्याणपुर, पावापुर कोरकोट्टा, हरिहर, रिटायर कालोनी आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। इस अभियान में सैकड़ों की संख्या में आजसू समर्थक उपस्थित थे।
श्री चौधरी ने गावों के हर घर गली मुहल्लों में जाकर एनडीए को जिताने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजसू पार्टी के केला छाप को वोट देकर भारी मतों से जिताने का काम करें, ताकि पूरे देश सहित झारखण्ड और गिरिडीह तथा आपके अपने गावों का पूरा समुचित विकास हो सके।
पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने जनप्रतिनिधि सिर्फ लूट खसोट में लगे थे, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में सभी भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम किया गया है। अगर ग्रामीणों को अपने गावों में विकास देखना है तो केला छाप पर अपना बहुमूल्य वोट देकर उन्हें विजयी बनाएं।