जदयू नेता ने चेम्बर में घूसकर बीडीओ को पीटा
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
जदयू नेता ने चेम्बर में घूसकर बीडीओ को पीटा।
सिवान के बड़हरिया में जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफ़ी ने चेम्बर में घूसकर बीडीओ को पीटा
सिवान जिले के बड़हरिया में सुशासन की सरकार में।
घायल बीडीओ राजीव कुमार।
बीडीओ की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है।बताया जा रहा है कि बड़हरिया प्रखण्ड प्रमुख सुबुकतारा खातून एवं बीडीओ राजीव कुमार के बीच किसी पेपर को लेकर बहस हो गई।
जिसके बाद सुबुकतारा के पति सह जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी समेत डेढ़ दर्जन हमलावरों ने बीडीओ राजीव कुमार के चेम्बर में घूसकर बीडीओ पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उनका सर फट गया और उन्हें गम्भीर चोटें आई है।वहीं इस मामले में अमीरुल्लाह सैफ़ी से जब सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।बड़हरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि बीडीओ राजीव कुमार का बयान लिया जा रहा है मामला दर्ज कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आप के आस पास के खबरो से आप को रखे आगे न्यूज टुडे झारखंड बिहार& ईमेल,,,,,,newstodayjharkhand@gmail.com wstsasp9386192053