जगजीवन राम की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों नेे किया छतिग्रस्त
1 min read
(धनबाद)
जगजीवन राम की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों नेे किया छतिग्रस्त……!
भूली:-/स्थित बाबू जगजीवन राम द्वारा बनाया गया एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक नगरी भूली मे खुद बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा सुरक्षित नहीं है गौरतलब है की भुली झारखंड मोड़ दुर्गा मंदिर मैदान स्थित बाबू जगजीवन राम के स्मृति स्थल को बीती रात असामाजिक तत्वों द्वारा छतिग्रस्त कर दिया गया।बाबू जगजीवन राम स्मृति समिति के सचिव राजू प्रसाद हाडी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम के प्रतिमा स्थल को छतिग्रस्त करना असामाजिक तत्वों का ही काम है।प्रशासन कड़ी कार्यवाही करे और ऐसे लोगों को सजा दे। इस तरह के कृत्य को समाज कभी बर्दास्त नही करेगा। छोटू राम ने कहा कि बाबू जगजीवन राम के स्मृति स्थल को नुकसान पहुंचाने वाले पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। बाबू जगजीवन राम स्मृति समिति इस घटना की कड़ी शब्दो मे निंदा करती है। समाजसेवी व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम हमारे लिए आदर्श रहे हैं भूली को बसाने का काम बाबू जगजीवन राम जी ने ही किया था। उनके प्रतिमा स्थल को तोड़ना पूरी तरह से गलत है। हम भूली प्रशासन से मांग करते हैं कि घटना में लिप्त लोगों का पता करे और कठोर कार्यवाही किया जाय। हमारे महापुरुषों के साथ छेड़छाड़ करने की घटना को कभी बर्दास्त नही किया जाएगा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM